जोशीमठ की धार्मिक कहानी जानिए
By: Shashi Kant
जोशीमठ उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थिति है. जोशीमठ को हिंदू धर्म का केंद्र माना जाता है.
सनातन परंपरा के मुताबिक शंकराचार्य ने जोशीमठ में पहला ज्योतिर्मठ स्थापित किया था.
शंकराचार्य ने यहां घोर तप किया था. इसे ज्योतिष मठ या श्रीमठ या जोशीमठ के नाम से भी जाना जाता है.
शंकराचार्य ने अपने शिष्य तोटकाचार्य को इस मठ के पहले शंकराचार्य के पद पर बिठाया था.
बद्रीनाथ की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कम से कम एक रात जोशीमठ में बिताना जरूरी है.
सर्दी में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद बद्री विशाल की मूर्ति को जोशीमठ में रखा जाता है.
जोशीमठ में 6 महीने तक बद्री विशाल की पूजा की जाती है.
जोशीमठ के 5 बद्री हैं. जिसमें से मुख्य बद्रीनाथ मंदिर है. जबकि दूसरे बद्री का दर्शन जोशीमठ से 12 किलोमीटर दूर तपोवन में होता है.
Courtesy : euttaranchal.com
तीसरे बद्री को वृद्ध बद्री के नाम से जाना जाता है, जो जोशीमठ से 5 किलोमीटर दूर है.
चौथे बद्री कर्णप्रयाग जोशीमठ से 16 किलोमीटर हैं. जबकि पांचवें बद्री जोशीमठ से 20 किलोमीटर दूर हैं.
जोशीमठ में नरसिंह भगवान के मंदिर में 1200 साल पुराना कल्पवृक्ष होने की बात कही जाती है.
ज्योतिर्मठ के बारे में मान्यता है कि शंकराचार्य ने अपने तप के बल पर इस स्थान पर दिव्य ज्योति प्रकट की थी.
जोशीमठ का वर्णन स्कंद पुराण के केदारखंड, विष्णु पुराण और शिव पुराण में भी मिलता है.
जोशीमठ कभी कत्यूरी राजाओं की राजधानी हुआ करती थी. जिसे कार्तिकेय के नाम से जाना जाता था.
कत्यूरी राजवंश ने 7वीं से 11वीं सदी तक यहां पर शासन किया था.
सिखों का तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब जाने के लिए मुख्य पड़ाव जोशीमठ ही है.