Images Credit: Meta AI
वैसे तो हर तरह का भूकंप खतरनाक होता है. लेकिन भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही कब होती है? चलिए आपको बताते हैं.
अगर भूकंप की तीव्रता 0 से 1.9 के बीच है तो इसका पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है. इसमें कोई नुकसान नहीं होता है.
2 से 2.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है. इससे लोग डर सकते हैं.
3 से 3.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर लोग डर से घरों से बाहर भाग जाते हैं. खुद को सेफ करते हैं.
4 से 4.9 की तीव्रता के भूकंप में खिड़कियां टूट सकतीं हैं. घरों में चीजों का हिलना महसूस होता है.
5 से 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप में घर का फर्नीचर हिल सकता है. सोते हुए लोग जाग सकते हैं.
6 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों की नींव को दरका सकता है, ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंच सकता है.
7 से 7.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें ढह जातीं हैं. जमीन के अंदर पाइप लाइन फट जातीं हैं.
8 से 8.9 की तीव्रता के भूकंप में इमारतों के साथ-साथ बड़े-बड़े पुल भी गिर सकते हैं.
9 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप तबाही मचाता है. समंदर के किनारे वाली जगहों पर सुनामी आ सकती है.