Image Credit: Meta AI
डिंपल बेशक चेहरे की खूबसूरती बढ़ाता है. इसके लिए कई लोग सर्जरी तक करवाते हैं.
Image Credit: Meta AI
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाल पर डिंपल क्यों पड़ता है? इसके पीछे क्या वजह है. चलिए इसके पीछे का साइंस बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
कई मामलों में डिंपल जेनेटिक डिफेक्ट हो सकता है. इसका मतलब है कि अगर आपके माता-पिता के गालों पर डिंपल है तो आपके गाल पर भी ये पड़ सकता है.
Image Credit: Meta AI
चेहरे में डिंपल पड़ने के पीछे कई मांसपेशियां होती हैं. डिंपल चेहरे की मांसपेशियों और स्किन में अंतर से बनते हैं.
Image Credit: Meta AI
गाल में मौजूद इस मसल को जाइगोमैटिकस कहते हैं. इस मसल के बंट जाने या छोटे रह जाने से गालों में डिंपल पड़ते हैं.
Image Credit: Meta AI
ये मसल गालों की हड्डी से शुरू होती है और नीचे मुंह की तरफ जाती है.
Image Credit: Meta AI
डिंपल पड़ने पर ये मसल अलग-अलग बंट जाती हैं. इस मसल में खिंचाव होने पर गालों पर डिंपल पड़ता है.
Image Credit: Meta AI
आमतौर पर डिंपल दोनों गालों पर होता है, लेकिन कुछ मामलों में ये एक गाल पर भी हो सकता है.
Image Credit: Meta AI
दुनिया की करीब 20-30 फीसदी आबादी के गालों पर डिंपल हो सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 34 फीसदी अमेरिकियों और 12.3 फीसदी यूरोप के लोगों में डिंपल होते हैं.
Image Credit: Meta AI