'दो जून की रोटी' का आखिर क्या है मतलब

'दो जून की रोटी' का आखिर क्या है मतलब

2 जून के आने पर सोशल मीडिया पर यह डेट ट्रेंड करने लगता है. 

इंटरनेट पर इस तारीख को लेकर जोक्स और मीम्स बनने लगते हैं.

2 जून को लेकर कई तरह के जोक्स वायरल होते हैं, जैसे  रोटी खाना बहुत जरूरी है, क्योंकि 2 जून की रोटी नसीब वालों को ही मिलती है. 

लेकिन बहुत कम लोग 2 जून की रोटी का मतलब जानते हैं.

असल में दो जून की रोटी एक कहावत है और इसका सीधा मतलब 2 वक्त के खाने से होता है. 

ऐसा मानना था कि गरीबों को दो वक्त का खाना मिल जाए वहीं काफी होता है. 

ऐसा कहा जाता है कि जिनको दो वक्त का खाना मिलता है वो बहुत खुशनसीब होते हैं, क्योंकि उन्हें दो जून की रोटी मिल रही है. 

आज भी माता-पिता बच्चों को अन्न का अनादर करते देखते हैं तो कहते हैं कि दो जून की रोटी नसीब वालों को मिलती है.

ऐसी ही कई सारी कहावतों से लोग जाने-अनजाने में अच्छी बातें सीख जाते हैं.