IPS की वर्दी पर लिखे RR का मतलब जानते हैं आप?

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

आईएएस और आईपीएस बनना बहुत से लोगों का सपना होता है, और कई लोग कम से कम एक बार सिविल सेवा की तैयारी जरूर करते हैं, लोगों की उनकी वर्दी उनकी पहचान के बारे में तो खैर पता होता है पर क्या आप जानते हैं कि आईपीएस की वर्दी पर जो RR लिखा होता है, उसका मतलब क्या होता है.

वर्दी के बैच के अलावा भी कई बार आपने स्टेट पुलिस की वेबसाइट पर देखा होगा कि किसी आईपीएस के नाम के साथ आर आर (RR) या किसी आईपीएस के नाम के आगे SPS लिखा होता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएस दो तरीके से बनते हैं एक UPSC के जरिए और दूसरा स्टेट PSC क्लियर करने के बाद.

'RR' का मतलब "Regular recruitment" होता है. यानि सीधे UPSC से सेलेक्ट हुए IPS अफसर.

'RR' का बैज उन अधिकारियों को मिलता है जो सीधे यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रेनिंग सेंटर हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए आते हैं.

ऐसे बैज पर RR के साथ 1 नंबर भी लिखा होता है जैसे 71 RR,72 RR, 73 RR. यानि IPS के बैच

SPS का बैच उन अधिकारियों को मिलता है जो स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद प्रमोशन से आईपीएस बनते हैं.