शिवाजी महाराज के घोड़े का नाम क्या है?

छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के सबसे महान योद्धा में से एक है. उनको शिवाजी राजे भोंसले के नाम से भी जाना जाता है.

छत्रपति शिवाजी मराठाओं की शान है. शिवाजी महाराज ने पश्चिमी भारत में मराठाओं का परचम लहराया था.

छत्रपति शिवाजी को नौसेना का जनक भी माना जाता है. उन्होंने देश की सबसे शक्तिशाली नौसेना का निर्माण किया था.

मुगल छत्रपति शिवाजी से परेशान थे. शिवाजी महाराज युद्ध में दुश्मन के छक्के छुड़ा देते थे.

छत्रपति शिवाजी के पास घोड़ा भी था. शिवाजी महाराज के घोड़े का क्या नाम था? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाती है. महाराज की जयंती देश भर में मनाई जाती है.

2. छत्रपति शिवाजी ने अपनी जिंदगी में बहुत सारे युद्ध लड़े. उन्होंने मुगलों के खिलाफ डटकर सामना किया.

3. छत्रपति शिवाजी युद्ध घोड़े पर सवार होते थे. शिवाजी महाराज को घोड़े बहुत पसंद थे.

4. छत्रपति शिवाजी महाराज के पास एक नहीं बल्कि 7 घोड़े थे. विश्वास घोड़े पर बैठकर उन्होंने कई युद्ध लड़े.

5. मोती, गजरा, इन्द्रयानी, विश्वास, रणबीर, तुरंगी और कृष्णा, शिवाजी महाराज के घोड़े के नाम थे.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.