(Photos Credit: Getty)
भारत में सैकड़ों नदियां हैं. नदियों ने मानव इतिहास में बड़ी भूमिका निभाई है. नदियां विकास लाती हैं.
नदियां हमारी जीवनरेखा है. धार्मिक रूप से भी नदियां काफी पवित्र मानी जाती है. कई नदियां तो हमारी लिए पूजनीय हैं.
गंगा देश की सबसे पवित्र नदियों में से एक है. देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कुंभ मेला भी गंगा के किनारे लगता है.
गंगा देश की सबसे पवित्र नदियों में से एक है. देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कुंभ मेला भी गंगा के किनारे लगता है.
गंगा का पौराणिक महत्व भी हैं. गंगा सिर्फ हमारे देश में नहीं बांग्लादेश में भी बहती है. ये कम लोग जानते हैं.
बांग्लादेश में गंगा को किस नाम से जाना जाता है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. गंगा नदी उत्तराखंड के गौमुख ग्लेशियर से निकलती है. कहा जाता है कि भागीरथी गंगा को स्वर्ग से लाए थे.
2. गंगा को भारत में मां का दर्जा प्राप्त है. लोग बड़ी आस्था से गंगा में स्नान करते हैं. कहा जाता है कि गंगा में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं.
3. उत्तराखंड में गंगा को भागीरथी, अलकनंदा और मंदाकिनी के नाम से जाता है. देवप्रयाग संगम के बाद इसे गंगा के नाम से जाता है.
4. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश होते हुए गंगा पहले बंगाल फिर बांग्लादेश पहुंचती है. गंगा की कुल लंबाई 2.525 किलोमीटर है.
5. भारत में इस पवित्र नदी को गंगा कहा जाता है लेकिन बांग्लादेश में इसे पद्मा के नाम से पुकारा जाता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.