महादेव की बेटी का नाम  क्या है?

(Photos Credit: Getty)

भगवान शिव को सृष्टि का संहार कर्ता कहा जाता है. भगवान शिव के कई नाम हैं. कोई भोले नाथ कहता है तो कोई महादेव कहकर पुकारता है.

भोलेनाथ को देवों के देव महादेव भी कहा जाता है. माना जाता है कि भगवान शिव देवी पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर रहते हैं.

गणेश और कार्तिकेय, भगवान शिव के इन दो पुत्रों के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन भोलेनाथ की बेटी के बारे में कम लोगों को पता है.

भगवान शिव के बेटे ही नहीं बेटी भी है. आइए महादेव की बेटी के बारे में जानते हैं.

भगवान शिव की एक नहीं बल्कि कई बेटियां हैं. इन सबके जन्म की अलग कहानी है. इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं भी हैं.

अशोक सुंदरी भोलेनाथ की बेटी है. देवी पार्वती ने अकेलेपन को दूर करने के लिए बेटी की कामना की तो अशोक सुंदरी का जन्म हुआ.

मनसा देवी भी भगवान शिव की ही पुत्री हैं. कहा जाता है कि उनके पिता शंकर ने उनको अस्वीकार कर दिया था.

ज्योति भोलेनाथ की एक और बेटी हैं. ज्योति भगवान शिव के माथे के तेज से पैदा हुईं थीं. कई जगह पर उनकी पूजा भी होती है.

इसके अलावा भगवान शिव के कुछ बेटे हैं. गणेश और कार्तिकेय के अलावा अंधक, अयप्पा और जालंधर भगवान शिव के पुत्र हैं.

नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.