Photos: Pixabay/Pexels/Unsplash
साल 2021 में डेब्यू करने के बाद से सूर्यकुमार यादव भारतीय बल्लेबाजी में अहम साबित हुए हैं.
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी इतनी खास रही है कि उन्हें मिस्टर 360 बुलाया जाने लगा है.
पिछले तीन सालों में मिली लोकप्रियता के साथ सूर्यकुमार यादव के बैंक बैलेंस में भी इजाफा हुआ है.
सूर्यकुमार यादव की कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल से आता है.
सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई से ग्रेड-बी का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिससे उनकी 3 करोड़ की सालाना कमाई होती है.
इसके अलावा वह आईपीएल से मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए हर साल 8 करोड़ रुपए कमाते हैं.
हर खिलाड़ी की तरह सूर्यकुमार को एक टेस्ट खेलने के 15 लाख, एक वनडे खेलने के 6 लाख और एक टी20 खेलने के 3 लाख रुपए मिलते हैं.
इसके अलावा वह रीबॉक, जियोसिनेमा, रॉयल स्टैग, पिंटोला, ड्रीम11, बौल्ट ऑडियो जैसे ब्रैंड्स के साथ डील करके भी पैसे कमाते हैं.
बात करें संपत्ति की, तो सूर्यकुमार की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए के करीब है. मुंबई के चेंबुर में सूर्यकुमार का अपना एक अपार्टमेंट है.
इसके अलावा उनके पास पॉर्श 911, मर्सिडीज़ बेन्ज़ जीएलई-कूप और ऑडी आरएस 5 जैसी कई खूबसूरत गाड़ियां हैं.
सूर्यकुमार ने काफी सारा पैसा रियल एस्टेट में भी इनवेस्ट किया हुआ है.