((Photo Credit: Social Media/Wikimedia)
कंपनी, साथिया, मस्ती और ओमकारा जैसी फिल्में करने के बाद विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड से गायब हो गए.
अपने करियर की शुरुआती फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग दिखाने वाले विवेक लंबे समय तक बॉलीवुड में नहीं टिक सके.
भले ही विवादों में घिरने के बाद विवेक का करियर खत्म हो गया और वह बॉलीवुड से दूर हो गए. लेकिन उनकी कहानी खत्म नहीं हुई.
बात करें मौजूदा दौर की तो विवेक ओबेरॉय 1200 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं.
यह बात सामने तब आई जब विवेक ने हाल ही में 12 करोड़ की एक रोल्स रॉयस कार खरीदी.
द स्टेट्समैन की रिपोर्ट में किए गए इस दावे के अनुसार, विवेक की नेटवर्थ अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर से भी ज्यादा है.
तो आखिर विवेक की कमाई का जरिया क्या है? ये हैं उनके बिजनेस.
विवेक ने अपने करियर की शुरुआत में ही रियल एस्टेट बिजनेस में पैसे इनवेस्ट कर दिए थे. उनकी कंपनी का नाम है कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर.
फिलहाल विवेक संयुक्त अरब अमीरात में एक्वा आर्क नाम के एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में शामिल हैं. इसकी कीमत 1200 करोड़ है.
विवेक स्वर्णिम यूनिवर्सिटी नाम के एक विश्वविद्यालय के फाउंडर भी हैं. हालांकि इस सब के बावजूद वह स्टारडम से पूरी तरह दूर नहीं हुए हैं.
वह मेगा-एंटरटेनमेंट नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-फाउंडर भी हैं. जहां से उनकी मौटी कमाई होती है.