(Photos Credit: Getty)
ताजमहल भारत की धरोहर है. हर कोई एक बार इस ऐतिहासिक इमारत का दीदार जरूर करना चाहता है.
ताजमहल बेहद खूबसूरत इमारत है. शायद यही वजह है कि इसे दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया गया है.
ताजमगल उत्तर प्रदेश के आगरा में है. भारत के ये सुंदर धरोहर यमुना नदी के किनारे है.
ताजमहल को मोहब्बत की निशानी के तौर पर जानते हैं. दुनिया भर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं.
ताजमहल को पहले इस नाम से नहीं जानते थे. ताजमहल का पुराना नाम क्या है? आइए इस पर नजर डालते हैं.
1. ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताल के लिए बनवाया था. इसे बनने में 20 साल का समय लगा था.
2. ताजमहल में मुमताज और शाहजहां का मकबरा है. शाहजहां अपनी तीन बेगमों के साथ दफन हैं.
3. ताजमहल का आर्किटेक्चर पुरी दुनिया में मशहूर है. इसे बनाने के लिए 20 हजार से ज्यादा मजदूर और कारीगरों ने काम किया था.
4. मुमताज को दफन करने के बाद शाहजहां ने इस इमारत का नाम रऊजा-ए-मुनव्वरा कर दिया. इसका मतलब जगमगाता मकबरा होता है.
5. शाहजहां ने बाद में रऊजा-ए-मुनव्वरा का नाम बदलकर ताजमहल कर दिया. आज दुनिया में ताजमहल का नाम है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.