चीन का असली नाम  क्या है?

(Photos Credit: Getty)

चीन दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक है. चीन भारत का पड़ोसी भी है. यही वजह है कि चीन से भारत का संघर्ष चलता रहता है.

भारत को दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश कहा जा रहा है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी चीन सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है.

भारत की तरह चीन में भी अलग-अलग प्रांत थे. इन प्रांतों के अलग-अलग राजा हुआ करते थे. उनके बीच युद्ध चलता रहता था.

चीन का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है. इसको कई नामों से जाना जाता रहा है. चीन के असली नाम को कम लोग जानते हैं.

चीन का असली नाम क्या है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. चीन आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में गिना जाता है लेकिन एक समय ये देश भी अंग्रेजों का गुलाम था.

2. चीन पर सैकड़ों साल तक अंग्रेजों का राज रहा. चीन को आजादी भारत के बाद 1949 में मिली. चीन का स्वतंत्रता दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है.

3. चीन की राजधानी बीजिंग है. बीजिंग दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. इसके अलावा शंघाई भी चीन का बड़ा शहर है.

4. चीन को आधिकारिक तौर पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के नाम से जाना जाता है. चीन के पुराने नाम सिनो, सैने और कैथे हैं.

5. पश्चिम देशों में चीन को सेरेस के नाम से जाना जाता है. चीन का असली और सबसे फेमस नाम झांग्गुओ है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.