ताज होटल में कितने की मिलती है एक कप चाय

इंडिया के 80% लोग चाय पीने के शौकीन होते हैं. लोग अलग-अलग जगहों की चाय ट्राई करते हैं.

कई लोग तो ताज जैसे लग्जरी होटल में चाय का आनंद लेने जाते हैं.

कई लोग तो ताज जैसे लग्जरी होटल में चाय का आनंद लेने जाते हैं.

लेकिन एक मिडिल क्लास का इंसान यहां जाकर एक बार चाय पीने का सपना तो जरूर देखता है.

अगर आप भी ताज होटल में चाय पीने का सपना देखते हैं तो यहां जान लीजिए कितने की मिलती है यहां पर चाय.

मुंबई के ताज होटल में एक कप चाय की कीमत हाई टी के साथ करीबन 2200 रुपये होती है. इसमें टैक्स भी शामिल होता है.

अगर आप ताज होटल में हाई टी ऑर्डर करते हैं तो इसके साथ आपको वड़ा पाव, ग्रिल्ड सैंडविच, काजू कतली, करी पफ जैसी चीजें कॉम्प्लिमेंट्री मिलती हैं.

ताज में मिलने वाली एक कप चाय की कीमत आपको सस्ती लगी या महंगी कमेंट कर जरूर बताएं.