ताज होटल में रुकने का खर्चा कितना है?

(Photos Credit: Getty/Instagram)

मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. मुंबई नाम सुनते ही ताज होटल की तस्वीर जरूर जेहन में आती है.

मुंबई का ताज होटल आज भारत के सबसे आलीशान होटलों में से एक है. हर कोई एक बार इस होटल में रुकने का सपना देखता है.

ताज होटल में विदेशी मेहमान काफी ठहरते हैं. समंदर किनारे स्थित ताज होटल 100 साल से ज्यादा पुराना है.

कभी ताज होटल में एक रात ठहरने का किराया सिर्फ 30 रुपए था. आज ताज होटल में एक रात ठहरने का किराया कितना है? आइए जानते हैं.

1. ताज होटल को टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेद जी टाटा ने बनवाया था. जमशेद जी ने अंग्रेजों से बदला लेने के लिए ये होटल बनवाया था.

2. ताज होटल को बनने में लगभग 5 साल लगे थे. इसे बनने में लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

3. मुंबई के ताज होटल को लोगों के लिए 1903 में खोल दिया गया था. तब से बड़ी संख्या में मेहमान इस होटल में ठहरते हैं.

4. ताज होटल को देश की सबसे शानदार इमारतों में गिना जाता है. ताज होटल का डिजाइन रावसाहेब वैद्य और डीएन मिर्जा ने किया था.

5. उस समय ताज होटल में एक रात ठहरने का किराया 30 रुपए था. आज उसी होटल में एक रात रुकने का किराया लगभग 35 हजार रुपए है.

6. ताज होटल में कई तरह के कमरे हैं. सामान्य कमरे का किराया 35 हजार है. वहीं ग्रैंड लग्जरी सुइट में रात में रुकने का किराया 2 लाख रुपए से भी ज्यादा होता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.  Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.