सूरज का असली रंग  क्या है?

(Photos Credit: Getty)

हम दिन में काम करते हैं और रात में सोते हैं. इसकी वजह है कि दिन में उजाला होता है. ये उजाला सूरज से आता है.

सूरज हमारी दुनिया का स्रोत है. सूरज के बिना हमारी जिंदगी के अस्तित्व के बारे में सोचना मुश्किल है.

सूरज के आने के बाद ही हमारा दिन शुरू होता है. सूरज हमसे लाखों किलोमीटर दूर है लेकिन उसकी रोशन हमें रोशन करती है.

सूरज को खुली आंखों से देखना मुश्किल होता है. फिर भी सूरज हमेशा लाल और पीले रंग का दिखाई देता है.

सूरज का रंग लाल-पीला नहीं होता है. आखिर सूरज का असली रंग क्या है?

1. सूरज को आग का गोला कहा जाता है. सूरज कोई ग्रह नहीं है. सूरज आसमान में मौजूद एक बड़ा-सा तारा है.

2. सूरज लगातार घूमता रहता है. धरती के जिस तरफ सूरज पहुंचता है, वहां दिन होता है और दूसरी तरफ रात हो जाती है.

3. हम बोलते हैं कि सूरज डूब गया लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है. वो बस दूसरी जगह पर चला जाता है.

4. सुबह के समय सूरज पीले रंग का दिखाई देता है. वहीं शाम के समय अधिकतर सूरज लाल रंग का दिखाई देता है.

5. सूरज का असली रंग धरती से नहीं स्पेस से दिखाई देता है. सूरज का असली रंग सफेद है. नासा ने इसकी जानकारी दी है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.