असली नाम नहीं है लॉरेंस बिश्नोई... तो जानिए क्या है?

(Photos Credit: Social Media)

 लॉरेंस बिश्नोई भले ही जेल में बंद है, लेकिन वह अपने गैंग से लगातार संपर्क में रहता है. वह एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है.

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है क्योंकि इस हमले की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ही ली है.

अपराध की दुनिया में अब लॉरेंस बिश्नोई का नाम काफी कुख्यात हो गया है, लेकिन क्या आप जानते है लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम क्या है?

एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई  का असली नाम बालकरण बरार है. इसके अलावा लॉरेंस का एक और नाम चर्चा में रहता है जो सतविंदर सिंह है.

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म पंजाब के फिरोजपुर जिले के दुतरावाली गांव में हुआ था. पिता का नाम लविंदर सिंह था, जो हरियाणा पुलिस में सिपाही थे.

बात करें लॉरेंस बिश्नोई के नाम की तो लॉरेंस जब पैदा हुआ था तो काफी गोरा था इसलिए उसके घरवालों ने उसका नाम ब्रिटिश ऑफिसर हेनरी लॉरेंस के नाम पर रखा दिया. हेनरी बहुत गोरे थे.

हेनरी लॉरेन्स ब्रिटिश शिक्षाविद थे, जिन्होंने सनावर के लॉरेंस स्कूल की स्थापना की थी. यह स्कूल एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल में से एक माना जाता है.

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था. आरोप है कि उसकी गैंग ने ही मूसेवाला की हत्या की थी.

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. कई अलग-अलग मामलों में एटीएस और एनआईए उसकी जांच कर रही है.