Image Credit: Bing AI
पीले रंग की बसें सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई दूसरे देशों में भी हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि आखिर स्कूल बस का रंग पीला ही क्यों होता है? चलिए बताते हैं.
Image Credit: Bing AI
लाल रंग के बाद पीला रंग एक ऐसा रंग है, जिसे सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला रंग माना जाता है. यह दिन की रोशनी के साथ-साथ कोहरे में भी आसानी से दिखाई देता है.
Image Credit: Bing AI
पीले रंग का Lateral Peripheral Vision बाकी रंगों की तुलना में 1.24 गुना ज्यादा होता है. जिसके कारण यह आसानी से दिखाई देता है.
Image Credit: Bing AI
पीले रंग के बसों को सड़क पर दूसरे ड्राइवर, पैदल यात्री और साइकिल सवार आसानी से देख पाते हैं, जिससे हादसे का खतरा कम होता है.
Image Credit: Bing AI
लाल रंग के बाद पीले रंग की वेवलेंथ सबसे ज्यादा होती है. वेवलेंथ ज्यादा होने के कारण इसका कलर बिखरता नहीं है और दूर तक दिखाई देता है.
Image Credit: Bing AI
कई देशों में स्कूल बसों के लिए पीले रंग का इस्तेमाल इसलिए होता है, ताकि सभी स्कूल बसें एक जैसी दिखे और उन्हें आसानी से पहचाना जा सके.
Image Credit: Bing AI
पीले रंग को खुशी और उत्साह का प्रतीक माना जाता है. यह बच्चों को स्कूल जाने के लिए उत्साहित करता है और उनको स्कूल बस में सुरक्षित महसूस कराता है.
Image Credit: Bing AI
स्कूल वैन का रंग सुनहरा पीला हो, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश जारी किया है. यह रंग IS 5 -1994 के मुताबिक होना चाहिए.
Image Credit: Bing AI
गाड़ी के चारों तरफ बीच में 150 मिमी चौड़ाई की हरे रंग की क्षैतिज पट्टी होगी. इसके साथ ही गाड़ी के चारों तरफ 'स्कूल बस' साफ लिखा होना चाहिए.
Image Credit: Bing AI