किस राज्य में क्या है स्कूल भेजने की उम्र

By: Shashi Kant

भारत में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर एक नियम नहीं है. अगल-अलग प्रदेशों में स्कूल भेजने की न्यूनतम उम्र अलग-अलग है.

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में 6 साल उम्र तय है. लेकिन शिक्षा संविधान के समवर्ती सूची में है. इसलिए राज्य अपने हिसाब से न्यूनतम उम्र तय करते हैं.

देश के 14 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में कक्षा-1 में बच्चों का एडमिशन 5 साल की उम्र में होता है.

22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कक्षा-1 में एडमिशन की न्यूनतम उम्र 6 साल तय की गई है.

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में बच्चों का एडमिशन 6 साल की उम्र में होता है.

राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बच्चों का एडमिशन 5 साल की उम्र में होता है.

देश में अभी भी कई स्कूलों में 2.5 साल की उम्र में एडमिशन होता है. जबकि इस उम्र में बच्चे पढ़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं.

कोर्ट ने भी कम उम्र में बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की बात कही है. ये मानसिक रूप से बच्चों के लिए ठीक नहीं है.


रिसर्च में भी ये साबित हो चुका है कि 6 साल की उम्र में स्कूल जाने वाले बच्चे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं.

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां 7 साल की उम्र में बच्चे स्कूल जाना शुरू करते हैं.