कितनी है दिल्ली के विधायकों की सैलरी?

(Photos Credit: PTI)

दिल्ली में हाल ही में हुए चुनाव के बाद विधानसभा की सूरत बदल गई है. 

इससे पहले जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक थे. वहीं अब बीजेपी के 48 विधायक हैं. 

क्या आप जानते हैं कि अब इन विधायकों की क्या सैलरी होने वाली है?

दिल्ली में एक विधायक की सैलरी 60,000 रुपए होती है. इसके अलावा उन्हें 30,000 रुपए विधानसभा अलाउंस मिलता है. 

विधायकों को 25,000 रुपए असिस्टेंट रखने के लिए मिलते हैं. जबकि 10,000 रुपए सत्कार भत्ता मिलता है. 

मुख्यमंत्री, स्पीकर और विपक्ष के लीडर की मासिक तनख्वाह 1.70 लाख रुपए होती है. 

विधायकों को एक कार और ड्राइवर भी मिलता है. साथ ही पेट्रोल के लिए 700 रुपए भी मिलते हैं. 

अगर वे अपनी कार इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें मासिक 10,000 रुपए आने-जाने के लिए मिलेंगे. 

इसके अलावा रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए हर दिन 1500 रुपए दैनिक भत्ते के तौर पर मिलते हैं.