कैसे पाएं गार्ड बन  50 हजार की सैलेरी

(Photos Credit: Meta.AI)

भारतीय रेलवे रेलवे में शानदार सैलरी और भत्ते सहित तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं.

इसके चलते लाखों युवाओं का सपना रेलवे में नौकरी पाने का है. भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.

रेलवे बोर्ड विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए हर साल आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन करता है. इसमें से रेलवे गार्ड की नौकरी भी एक है.

रेलवे गार्ड पद पर भर्ती आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के जरिए होती है. इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए.

रेलवे गार्ड पद पर भर्ती होने के लिए उम्र कम से कम से कम 18 साल और अधिकतम 33 साल होनी चाहिए.

रेलवे में गार्ड का काम काफी जिम्मेदारी भरा होता है. मालगाड़ी में रेलवे गार्ड ट्रेन के सबसे अंतिम डिब्बे में रहता रहता है. रेलवे गार्ड इमरजेंसी ब्रेक भी लगाता है.

वह ट्रेन ड्राइवर को लाने और रोकने की इजाजत देता है. वह झंडे या लाइट दिखाकर चलने/रुकने का सिग्नल दिखाता है. 

इतने जरूरी कामों को करने के लिए उसे सरकार एक महीने में कम से कम 50 हजार की सैलेरी देती है.