अमेरिका के राष्ट्रपति को मिलता है कितना वेतन?

(Photos Credits: Wikipedia)

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों का परिणाम आ चुका है. जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने भारी मतों से जीत हासिल की है.

वह 20 जनवरी 2025 को चार साल के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता है.

ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है.

BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को सालाना 4 लाख डॉलर यानी लगभग 3.36 करोड़ रुपये बेसिक वेतन मिलता है. इसके अलावा 50,000 डॉलर (42 लाख रुपये) खर्च के लिए मिलते हैं. 

अमेरिका के राष्ट्रपति वांशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में रहते हैं. पहली बार व्हाइट हाउस जाने पर  1 लाख डॉलर ( 84 लाख रुपये ) दिए जाते हैं. इन पैसों से वह चाहें तो व्हाइट हाउस को अपने अनुसार डेकोरेट करवा सकते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति को एंटरनमेंट, स्टाफ और कुक पर खर्च करने के लिए सालाना 19,000 डॉलर (60 लाख रुपये) मिलते हैं.

इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति को सभी स्वास्थ्य सेवाएं फ्री होती हैं और उन्हें यात्रा के लिए एक लिमोजिन कार, एक मरीन हैलीकॉप्टर, एयरफोर्स वन नामक हवाई जहाज दिया जाता है.

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति की पेंशन की बात करें तो उन्हें रिटायरमेंट के बाद सालाना 2 लाख 40 हजार डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) पेंशन के तौर पर मिलते हैं.