image

IPL में कैमरामैन को कितने पैसे मिलते हैं?

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

image

भारत में क्रिकेट का खुमार चढ़ गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो गया है.

image

आईपीएल 2025 की शुरूआत 22 मार्च को हो गई है. इस आईपीएल में कुल 74 मैच होने हैं.

image

आईपीएल के मैचों में स्टेडियम में खचाखच भीड़ रहती है. बाकी लोग आईपीएल के मैच टीवी और मोबाइल में देखते हैं.

आईपीएल के मैच की पूरी कवरेज हमें कैमरामैन देते हैं. एक आईपीएल मैच में कई सारे कैमरामैन होते हैं.

आईपीएल में कैमरामैन की सैलरी कितनी होती है? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. आईपीएल में गेंद-बल्ले की लड़ाई शुरू हो गई है. आईपीएल में दर्शकों को चौकों-छक्कों में ही मजा आता है.

2. आईपीएल मैच में हर छोटी-सी छोटी चीज को कैमरामैन कैद करते हैं. क्रिकेट मैच में कैमरामैन का काम काफी कठिन होता है.

3. कई बार कैमरामैन बल्लेबाज के छक्के से चोटिल भी हो जाते है. कैमरामैन न हो तो हमें न डीआरएस और न ही रिप्ले दिखने को मिलेगा.

4. आईपीएल में कैमरामैन को एक मैच के लिए 20-40 हजार रुपए मिलते हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद कैमरामैन लाखों पैसे कमा लेते हैं.

5. बीसीसीआई के कैमरामैन को अच्छी सैलरी मिलती है. BCCI का कैमरामैन साल भर में 40 लाख रुपए तक की कमाई कर लेता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.