(Photos Credit: AP)
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का पद देश के लोकतांत्रिक ढांचे का सबसे बड़ा पद होता है.
भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी प्रधानमंत्री का चयन संसदीय चुनाव के बाद होता है.
देश की संसद में निर्वाचित होकर आने वाले ज्यादातर सांसद जिसे चुनते हैं, वह पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनता है.
क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तनख्वाह दो लाख पीकेआर (पाकिस्तानी रुपए) होती है.
भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करें तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तनख्वाह करीब 62,000 रुपए होती है.
बात करें पाकिस्तान के सांसदों की तो उन्हें सालाना 1.88 लाख रुपए सैलरी मिलती है.
भारतीय रुपयों में कन्वर्ट किया जाए तो यह सैलरी करीब 58,500 रुपए है.
बात करें मंत्रियों की तो उनको भी दो लाख रुपए के करीब सैलरी मिलती है. हालांकि प्रधानमंत्री ने हाल ही में इसमें बढ़ोतरी की है.