सुंदर पिचाई हर सेकंड कितने रुपए कमाते है?

(Photos Credit: Pixabay/Pexels)

सुंदर पिचाई उन चुनिंदा भारतीयों में से हैं जो बड़ी टेक कंपनियों में ऊंचे पदों पर काबिज हैं.

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ पिचाई के ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां भी हैं. 

अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार वह बड़ी रकम भी कमा रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुंदर पिचाई हर साल 77,05,19,000.00 रुपए कमाते हैं. 

उनकी मासिक सैलरी 6,36,55,161.67 रुपए है. 

अगर उनकी दैनिक इनकम की बात करें तो यह 29,37,930.54 रुपए है. 

अगर एक सेकंड की बात करें, तो सुंदर पिचाई की कमाई करीब 24 रुपए है!

बात करें नेट वर्थ की तो सुंदर पिचाई की नेट वर्थ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं है. 

हालांकि पिचाई 2019 में गूगल के सीईओ बने थे और उनकी सालाना तनख्वाह 200 मिलियन डॉलर के करीब रही है.