(Photos Credit: Getty/AI)
लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन सबसे अच्छा साधन माना जाता है. ट्रेन में यात्रा सस्ती और कंफर्टेबल भी होती है.
भारतीय रेलवे तो लोगों क लिए लाइफ़लाइन मानी जाती है. हर रोज़ लाखों लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं.
भारत में हजारों ट्रेन स्टेशन हैं. लोग टिकट लेकर एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं. बिना टिकट के यात्रा करना अपराध है.
ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी के टिकट की क़ीमत अलग-अलग होती है. ट्रेन में टिकट चेक करने के लिए टीटीई नियुक्त होते हैं.
ट्रेन में टिकट चेक करने वाले टीटीई की सैलरी कितनी होती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. ट्रेन में चेक करने वाले टीटीई की नियुक्ति लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद होती है. रेलवे इसके लिए समय-समय पर वैकेंसी निकलती है.
2. हर ट्रेन में कई टीटीई होते हैं. टीटीई का काम बड़ी जिम्मेदारी का माना जाता है. जो लोग टिकट के यात्रा करते हैं उन पर जुर्माना लगाने का अधिकार भी रखते हैं.
3. रेलवे में टिकट चेकर टीटीई की शुरुआती सैलरी 36 हज़ार से 40 हज़ार रुपए हर महीने होती है. टीटीई का समय-समय पर प्रमोशन भी होती है.
4. प्रमोशन होने के बाद टिकट चेकर टीटीई की सैलरी में इजाफा हो जाता है. इसके अलावा टीटीई को कई सारे भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं.
5. चीफ टिकट इंस्पेक्टर की सैलरी सबसे ज्यादा होती है. चीफ टिकट इंस्पेक्टर को 80 हज़ार से ज्यादा सैलरी मिलती है. समय-समय पर ये बढ़ती जाती है.
6. टीटीई को सैलरी के अलावा डीन, एचआरए, यात्रा भत्ता, सरकारी आवास और मफ्त रेल यात्रा समेत कई सुविधाएं मिलती है. टीटीई की नौकरी अच्छी सरकारी नौकरी में गिनी जाती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.