IPL में अंपायर को कितनी सैलरी मिलती है?

(Photos Credit: Getty)

आईपीएल 2025 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा.

आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी और डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के बीच होगा. ये मैच ईडन गार्डन में होगा.

ढाई महीने तक लोगों पर आईपीएल का फीवर चढ़ा रहता है. आईपीएल में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है. 

आईपीएल में सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं अपायर्स पर भी खूब पैसा बरसता है. अंपायर को आईपीएल से अच्छा खासा पैसा मिलता है.

आईपीएल में अंपायर्स की सैलरी कितनी होती है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. आईपीएल में दो तरह के अंपायर्स होते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में एलीट और डेवलपमेंट अंपायर्स होते हैं.

2. आईपीएल में एलीट अंपायर्स को ज्यादा सैलरी मिलती है. वहीं डेवलपमेंट अंपायर्स को कम वेतन मिलता है.

3. आईपीएल में एलीट अंपायर्स को एक मैच के लिए 1.98 लाख रुपए मिलते हैं. ये अंपायर्स आईसीसी एलीट पैनल के मेंबर होते हैं.

4. सैलरी के अलावा एलीट अंपायर्स को हर मैच के लिए 12,500 रुपए ट्रेवल अलाउंस भी मिलता है.

5. डेवलपमेंट अंपायर्स जूनियर्स अंपायर होते हैं. आईपीएल में एक मैच के लिए इनको 59 हजार रुपए मिलते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.