IAS ऑफिसर के ड्रेस को लेकर क्या कहता है रूलबुक?

(Photos Credit: Twitter)

अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर IAS अफसरों का ड्रेस कोड क्या रहता है.

बता दें कि IAS अफसरों के लिए कोई सख्त ड्रेस कोड नहीं होता है. उन्हें हमेशा सभ्य और पेशेवर कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है.

एक रिपोर्ट के अनुसार IAS अफसरों को ट्रेनिंग के दौरान रूलबुक दी जाती है.

रूलबुक में लिखा रहता है कि एक ब्यूरोक्रेट को हमेशा डीसेंट कपड़े पहनने चाहिए.

डीसेंट कपड़ों का मतलब है कि महिला IAS ऑफिसर है तो वह साड़ी या सूट पहनें. पुरुष फॉर्मल शर्ट, पैंट,और कोट पहनें.

कुछ खास स्थितियों में उन्हें विशेष ड्रेस कोड का पालन करना पड़ सकता है.

कोर्ट में पेश होने पर IAS ऑफिसरों को फॉर्मल कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है.

आईएएस अधिकारी का पहला काम समाज की सेवा करना है इसलिए उनको निर्देश दिया जाता है कि वह ऐसे कपड़े पहनें जिससे लोग उनके साथ सहज महसूस करें.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.