यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर आपने बहुत सारे काले रंग के बॉक्स भी देखे होंगे. अमूमन ये प्लेटफार्म के दोनों सिरों पर रखे होते हैं.
ऐसे में क्या आपने यह जानने की कोशिश की है कि आखिर इन बक्सों में क्या होता है ? चलिए आपको बताते हैं.
इन बक्सों को गार्ड बॉक्स कहा जाता है और इन बक्सों में गार्ड और लोको पायलट दोनों की जरूरत के हिसाब से सामान रखा होता है.
इनमें रखे सामान ट्रेन को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए तो होते ही हैं साथ ही आपात स्थितियों से निपटने के लिए भी होते हैं.
लोहे के इन बक्सों का वजन करीब 42 किलो होता है. और इन्हें ट्रेन में चढ़ाने के लिए रेलवे की ओर से कर्मचारी लगाए जाते हैं.
नौकरी ज्वाइन करने के साथ ही एक बक्सा गार्ड को दे दिया जाता है. और जब वो ड्यूटी पर होते हैं तो सामानों के साथ बक्से को अपने साथ रखना होता है.
बॉक्स की पहचान के लिए गार्ड और लोको पायलट इन बक्सों पर सफेद रंग से अपना पूरा नाम, पदनाम और मुख्यालय का नाम लिखते हैं. इसके साथ ही पहचान चिन्ह भी अंकित करके रखते हैं.
इस बॉक्स में एक मेडिकल किट, हैंड सिगनल लैंप, एक ग्रीन फ्लैग, दो रेड फ्लैग, टॉर्च, ब्लेड बॉक्स, ट्रेन संचालन का मैन्यूल्स, टिन के केस में डेटोनेटर, सीटी और अन्य सामान रखे होते हैं.