जापान में बढ़ रहीं सेपरेशन मैरिज या वीकेंड मैरिज के तहत शादीशुदा जोड़े एक ही घर में रहते हुए भी एक कमरे में नहीं सोते हैं.
कुछ जोड़े सेपरेशन मैरिज के बाद अपने अलग-अलग घरों में भी रहते हैं. वहीं, कुछ लोग एक शहर या एक सोसायटी या एक ही टाउनशिप में रहने के बाद भी रोज मिलते तक नहीं हैं.
भारतीयों या कुछ दूसरे एशियाई देशों के लोगों को ये चलन काफी अजीब लग सकता है, लेकिन जापान में ऐसी शादियां जोर पकड़ रही हैं.
ऐसा भी नहीं है कि जापान में सेपरेशन मैरिज करने वाले जोड़ों में भावनात्मक लगाव नहीं होता है. ऐसे जोड़ों में आम शादी करने वाले पति-पत्नी की ही तरह पूरा भावनात्मक जुड़ाव होता है.
वीकेंड या सेपरेशन शादी करने वाले कुछ जापानी लोगों का कहना है कि वह अपनी पत्नी या पति से हफ्ते में एक या दो बार ही मिलते हैं.
इससे उन्हें शादी के बाद भी आजादी का अहसास रहता है. उनका कहना है कि सेपरेशन मैरिज में पति-पत्नी का एकदूसरे पर भरोसा आम शादीशुदा जोड़ों से ज्यादा होता है.
सेपरेशन मैरिज करने वाले लोग एकदूसरे पर ब्लाइंड फेथ करते हैं. वे एकदूसरे का सम्मान करने के साथ ही भविष्य की योजनाएं साथ मिलकर ही बनाते हैं.