चंद्र ग्रहण एक ऐसी घटना है जिसका विज्ञान से लेकर धर्म और ज्योतिष में भी बहुत महत्व है. हिंदू शास्त्रों में ग्रहण को लेकर कई सारे नियम बनाए गए हैं. इस दौरान कई चीजें बिल्कुल वर्जित होती हैं.
हिंदू पंचाग के अनुसार, इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च, 2024 फाल्गुन पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है. ग्रहण की टाइमिंग सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 01 मिनट तक रहेगा.
चंद्र ग्रहण के दौरान आपके आसपास नकारात्मक ऊर्जा होती है. इस वजह से इस दौरान न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही खाना.
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. मान्यता है इससे गर्भ में पल रहे शिशु पर निगेटिव प्रभाव पड़ता है.
गर्भवती महिला को नुकीली या धारदार चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार इसका बुरा असर बच्चे पर पड़ता है.
हिंदू शास्त्रों की मानें तो ग्रहण के दौरान सोने से बचना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.
ग्रहण के दौरान पूजा नहीं करनी चाहिए और न ही मंदिर का पट खुला रहना चाहिए. इसे अच्छा नहीं माना जाता है.
चंद्र ग्रहण पर तुलसी को स्पर्श करने से बचना चाहिए. इस दौरान किसी भी पौधे को छूने से बचना चाहिए.
All Photo Credit : Unsplash