ईद का त्योहार सिर्फ इबादत और खुशियों के लिए ही नहीं, बल्कि लजीज पकवानों के लिए भी जाना जाता है.
ये पकवान ईद की खुशियों में चार चांद लगा देते हैं. इस दिन घर पर मेहमानों का आना जाना भी लगा रहता है.
इस ईद पर आप आपने मेहमानों का दिल जीतने के लिए क्या पकवान बनाएं. चलिए बताते हैं.
ईद के खास मौके पर मीठा जरूर बनाया जाता है. ऐसे में मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए आप शीर खुरमा बना सकते हैं.
अगर आपको ईद की दावत को खास बनाना है तो बटर चिकन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
ईद पर चिकन शामी कबाब सबसे अच्छे स्नैक्स में से एक है.
बिरयानी के बिना ईद का जश्न अधूरा होता है. मटन, चावल और कई तरह के मसालों से इसे तैयार किया जाता है.
स्नैक्स में हरियाली चिकन टिक्का एक बहुत अच्छा और स्वादिष्ट ऑप्शन हो सकता है.