धनतेरस पर क्या खरीदें, सोना या चांदी?

Photos: PTI

धनतेरस नजदीक है, जिससे सोने और चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं. बढ़ती मांग और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण कीमतों में उछाल आया है. 

निवेशकों को लगातार सलाह दी जा रही है कि वे अपने पैसे का ठीक तरह इस्तेमाल करें. 

ऐसे में सवाल उठता है कि आपको धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए. सोना या चांदी?

मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालांत्री ने इस सवाल का जवाब दिया है. 

कालांत्री का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय तनाव और अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की संभावना है.

कालांत्री का कहना है कि चांदी के बजाय सोने के साथ ऐसा होने की संभावनाएं ज्यादा हैं.

कालांत्री ने उम्मीद जताई है कि दिवाली तक चांदी 1.05 लाख से लेकर 1.10 लाख रुपए किलो तक की कीमत तक पहुंच सकता है. 

ऐसे में धनतेरस पर ज्यादा चांदी खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है.

पृथ्वीराज कॉमोडिटी के मनोज कुमार जैन ने भी कुछ ऐसा ही सुझाव दिया है. 

उनका कहना है कि सोने को 77,700 रुपए पर खरीदना चाहिए. इसी तरह चांदी को 95,500 रुपए पर खरीद लेना चाहिए. 

उन्होंने सोने के लिए स्टॉप लॉस की कीमत 77,240 और चांदी के लिए 94,400 रुपए बताई.