भूकंप में ऐसे बचाएं जान

By: GNT Digital

भूकंप को लेकर कुछ बातों को दिमाग में रखना जरूरी है. 

जैसे भूकंप आने से पहले, दौरान और उसके बाद कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है. 

भूकंप से बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि अपना घर भूकंप प्रतिरोधी बनाएं. साथ ही घर की दीवारों, छतों में आई दरारों की मरम्मत करवाएं. 

भूकंप से पहले आपातकालीन किट जरूर तैयार रखें. साथ ही अपने परिवार के साथ एक निजी इमरजेंसी योजना पहले से ही तैयार रखें.   

भूकंप से पहले ही खुद को तैयार रखने के लिए झुकों-ढको-पकड़ों की तकनीक सीखें.

लेकिन भूकंप आए तो इस दौरान घबराएं नहीं, शांत रहें. अगर झटके तेज हों तो फौरन बाहर निकल जाएं और लिफ्ट का इस्तेमाल न करें.   

बाहर आने के बाद ध्यान रखें कि इमारतों, खंभों और दीवारों से दूर रहें. 

भूकंप के बाद अगर कोई इमारत टूट-फूट गए हैं तो उसमें ना जाएं.

अगर आप मलबे में फंस गए हैं तो माचिस न जलाएं, अपने मुंह को ढके रखें, आवाज करते रहें ताकि आपको बाहर निकाला जा सके. आप आवाज करने के लिए चिल्ला भी सकते हैं. 

भूकंप आने के बाद लिफ्ट या एलीवेटर का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से आएं-जाएं.