लौकी की जड़ में डाल दीजिए सिर्फ यह एक चीज... फिर देखिए कमाल 

यदि आप खेत या घर के आंगन और छत पर लौकी को उपजाते हैं तो हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं, जिससे लौकी की बेल लहलहा उठेगी.

गर्मी शुरू होते ही अक्सर लौकी के बेलों पर लगे फूल झड़ने लगते हैं.

इससे लौकी का उत्पादन कम होने लगता है. यदि आपको भी ऐसी परेशानी हो रही है तो हम आपको एक ऐसी तरकीब बता रहे हैं, जिससे लौकी में खूब सारे फूल और बेलें आने लगेंगी.

हम आपको एक सब्जी पेस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिससे लौकी की बेल हरी-भरी और फूलों से लद जाएगी.

आपको खूब सारी लौकी उगाने के लिए बस अपनी लौकी की बेल की जड़ पर लहसुन का पेस्ट लगाना होगा.

आप लहसुन की कुछ कलियों को छीलकर उसे अच्छी तरह से पीस लें. आप कुछ नीम की पत्तियों को भी पीस लें.

अब लहसुन और नीम की पत्तियों के पेस्ट को एक साथ मिलाकर घोल बना लें.

लहसुन और नीम की पत्तियों के इस घोल को लौकी की बेल की जड़ों में हफ्ते में एक या दो बार डालें.

लहसुन एक प्राकृतिक जैविक कीटनाशक है. यह लौकी सहित किसी भी पौधों के लिए एंटी फंगल का भी काम करता है.  लौकी और नीम की पत्तियों के घोल को लगाने से बंपर पैदवार होगी.