(Photos credit: Unsplash /Pixels)
आज के समय में मोबाइल फोन शौक के साथ-साथ एक जरूरत बन गया है.
कई बार घर से बाहर तेज बारिश में फोन भीग जाता है या कई बार गलती से फोन पानी में गिर जाता है.
बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है कि फोन भीगने पर क्या करना होता है? ऐसे लोग सर्विस सेंटर पर फोन को रिपेयर कराने चले जाते हैं.
स्मार्टफोन भीग जाए तो कुछ चीजें करके आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे फोन भीगने पर क्या करना चाहिए?
1. अगर स्मार्टफोन भीग जाए तो सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कीजिए. फोन को स्विच ऑन करने की गलती बिल्कुल ना करें.
2. फोन को स्विच ऑफ करने के बाद मोबाइल फोन का कवर और बैटरी को जल्द से जल्द हटा दें. अगर बैटरी इनबिल्ड है तो फिर मोबाइल सूखने का इंतजार करें.
3. फोन भीगने के बाद आप जल्द से जल्द फोन सूखने के लिए रख दें. पानी और नमी को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इसतेमाल बिल्कुल ना करें.
4. मोबाइल फोन को सुखाने के कई तरीके हैं. आप फोन को पानी सोखने वाले कपड़े में लपेट कर रख सकते है या फिर चावल के डिब्बे में कई घंटों के लिए मोबाइल को रख दें.
5. जब लगे कि मोबाइल फोन से नमी पूरी तरह चली गई है तभी फोन को स्विच ऑन करें. इसके बाद फोन में अपनी सिम डालकर देखें.