पुलिस ऑफिसर ऑन-ड्यूटी उठाए हाथ तो क्या करें?

(Photos credit: PTI/Pixabay)

भारत की पुलिस यूं तो बहुत अच्छी है और अपना काम पूरी कर्मठता से करती है. 

लेकिन कुछ लोगों की शिकायत है कि पुलिस उनके साथ बदतमीजी से पेश आती है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विकास नागवान ने अपनी एक वीडियो में इसी विषय पर रोशनी डाली है. उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया है कि अगर पुलिस आप पर ऑन-ड्यूटी हाथ उठाए तो क्या करें.  

विकास कहते हैं ऐसी स्थिति में अगर आप ऐसी स्थिति में फंसते हैं तो शायद अपना आपा खोकर पुलिस वाले पर हाथ उठाने की गलती कर सकते हैं.

लेकिन यह बेवकूफी आप पर भारी पड़ सकती है क्योंकि पुलिस अफसर आपके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर आपको जेल में डाल सकता है.

पुलिस वाले पर हाथ उठाने से आपको दो साल तक की सजा हो सकती है. ऐसे में आप गुस्से में आए बिना ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करें.

आप आसपास खड़े किसी इंसान को गवाह नहीं बना सकते तो फौरन फेसबुक या यूट्यूब लाइव पर वीडियो पूरी दुनिया तक पहुंचाना शुरू कर दें.

सरकारी अस्पताल में बनवाई गई रिपोर्ट के दम पर आप सीनियर पुलिस अफसर के पास शिकायत कर सकते हैं.

आप स्टेट पुलिस कंप्लेंट ऑथॉरिटी में भी शिकाय कर सकते हैं. एक बार शिकायत होेने पर वकील आपकी मदद कर सकते हैं.