(Photos credit: Unsplash /Pixels)
भारत से बड़ी संख्या में लोग विदेश घूमने के लिए जाते हैं. कई देश भारतीयों के फेवरेट डेस्टिनेशन बन गए हैं.
विदेश में पासपोर्ट एक बेहद जरूर डाक्यूमेंट होता है. विदेश में पासपोर्ट से ही आपकी पहचान होती है.
विदेश में पासपोर्ट चोरी हो जाए या खो जाए तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
आइए हम आपको बताते हैं कि अगर विदेश में पासपोर्ट चोरी हो जाए तो क्या करना चाहिए?
1. अगर विदेश में आपका पासपोर्ट चोरी हो जाए तो सबसे पहले पास के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाएं. थाने से रिपोर्ट की कॉपी जरूर ले लें.
2. पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद इंडियन एंबेसी में जानकारी दें. इसके बाद आपके खोए हुए पासपोर्ट को कैंसिल किया जाएगा.
3. इसके बाद आपको नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के बाद नया पासपोर्ट मिलने में कम से कम 1 हफ्ते का समय लग सकता है.
4. विदेश में पासपोर्ट खोने पर आपका वीजा भी कैंसिल हो जाएगा. इमरजेंसी सर्टिफिकेट और पुराने वीजा की कॉपी से आप नए वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
5. यदि आपकी फ्लाइट तुरंत या 1-2 दिन में है तो आप दूतावास से इमरजेंसी सर्टिफिकेट ले सकते हैं. इस सर्टिफिकेट से आप फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं.