कई लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है. ऐसे में होली के रंग उनकी स्किन के लिए और खतरनाक हो सकते हैं. तो अगर ऐसा कुछ होता है तो इससे कैसे बचना है, जानिए
चेहरे पर लगे रंग को हटाने के बाद, दही से हल्के से मसाज करें. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें.
दही
हल्के हाथों से अपने चेहरे पर एलोवेरा से मसाज करें. रंग आसानी से निकल जाएगा.
एलोवेरा
होली खेलने से पहले त्वचा पर तेल लगा लें. इससे रंग नहीं चढ़ता.
तेल लगाए
बेसन और तेल का घोल बनाकर शरीर पर लगा लें. रंग आसानी से निकल जाएगा.
बेसन का घोल
अगर केमिकल वालें रंगों से आपकी स्किन में रेडनेस या जलन होती है तो नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाएं.
नीम की पत्तियां
कोशिश करें की ज्यादा रंग ना खेलें. अगर खेल भी रहे हैं तो घी लगा लें.
घी
मसूर दाल को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें थोड़ा दूध, शहद मिक्स कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
मसूर दाल
होली हमेशा हर्बल कलर से खेलनी चाहिए. ये स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती है.