क्या करें जब ठंड में स्टार्ट न हो आपकी गाड़ी

सर्दियों के मौसम में सुबह-सुबह अक्सर कार-बाइक स्टार्ट नहीं होती. 

Courtesy : Instagram

7 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहने पर गाड़ी का इंजन ऑयल ठंडा पड़ जाता है. इसलिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए.

Courtesy : Instagram

सर्दियां शुरू होने से पहले वाहन के इंजन ऑयल को बदल लें.

Courtesy : Instagram

अगर पहली बार में चाबी घुमाने पर कार स्टार्ट नहीं होती तो थोड़ी देर का ब्रेक लें, 4-5 मिनट बाद दोबारा प्रयास करें.

Courtesy : Instagram

बैटरी के दोनों टर्मिनल्स हमेशा साफ रखें ताकि उसपर जंग न पड़े.

Courtesy : Instagram

कार और बाइक की फ्यूल टंकी हमेशा फुल रखें.

Courtesy : Instagram

अगर आपके वाहन की बैटरी पहले से कमजोर है तो उसे बदल लें.

Courtesy : Instagram

सर्दियों में वाहन पर कवर लगाकर रखें.

Courtesy : Instagram

Courtesy : Instagram