क्या करें जब ठंड में स्टार्ट न हो आपकी गाड़ी
सर्दियों के मौसम में सुबह-सुबह अक्सर कार-बाइक स्टार्ट नहीं होती.
7 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहने पर गाड़ी का इंजन ऑयल ठंडा पड़ जाता है. इसलिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए.
सर्दियां शुरू होने से पहले वाहन के इंजन ऑयल को बदल लें.
अगर पहली बार में चाबी घुमाने पर कार स्टार्ट नहीं होती तो थोड़ी देर का ब्रेक लें, 4-5 मिनट बाद दोबारा प्रयास करें.
बैटरी के दोनों टर्मिनल्स हमेशा साफ रखें ताकि उसपर जंग न पड़े.
कार और बाइक की फ्यूल टंकी हमेशा फुल रखें.
अगर आपके वाहन की बैटरी पहले से कमजोर है तो उसे बदल लें.
सर्दियों में वाहन पर कवर लगाकर रखें.