दीपक जलाने के बाद बची हुई बत्ती का क्या करना चाहिए

(Photos Credit: Unsplash)

हिन्दू धर्म में भगवान के सामने दीपक जलाने का खास महत्व है. वहीं इसे लेकर कई मान्यताएं और नियम भी है. 

कहा जाता है कि भगवान के सामने दीपक जलाए बिना पूजा अधूरी होती है. यही कारण है कि हर हिन्दू घर में भगवान के सामने दीपक जलाया जाता है.

वहीं कई बार लोगों को ये नहीं मालूम होता है कि दिया जलने के बाद बची हुई बत्ती का क्या किया जाए.

पूजा के बाद जली हुई बत्ती को फेंकना नहीं चाहिए. ये काफी अशुभ माना जाता है.

दीपक जलाने के बाद बची हुई बाती को लगातार 10 दिनों तक इकट्ठा कर इसे 11वें दिन कपूर और लौंग के साथ जला लें.

अब इसका धुआं पूरे घर में करें. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.

इसके अलावा जली हुई बत्ती को आप नदी में बहा सकते हैं.

अगर आस-पास नदी न हो तो जली हुई बत्ती को आप मिट्टी में भी दबा सकते हैं.