cropped Lord Shiva

महाशिवरात्रि के व्रत में क्या खाएं और क्या न खाएं 

gnttv com logo
Shiva 1 1

महाशिवरात्रि के व्रत में कुछ विशेष चीजों का सेवन किया जाता है और कुछ से परहेज किया जाता है. 

cropped Makhana Fox Nuts

फलाहार: व्रत में फल, सूखे मेवे, और नारियल का सेवन कर सकते हैं.

Khasi Halwa 1

संध्या समय सिंघाड़े के आटे का हलवा या पकौड़ी बना सकते हैं या कुट्टू के आटे की कचौड़ी या पूरी खा सकते हैं.

instant coconut ladoo featured 1

दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे मखाने, नारियल बर्फी आदि का सेवन कर सकते हैं.

बादाम, सौंफ, और गुलाब से बनी ठंडाई पी सकते हैं.

cropped Mackerel fish fry Kolkata West Bengal 1

व्रत में भूल से भी मांस, मछली, और शराब का सेवन न करें. 

onion

प्याज और लहसुन जैसे खाद्य पदार्थों से परहेज करें.

गेहूं, चावल और अन्य अनाज का सेवन न करें. 

mahashivratri 2024

विलासितापूर्ण आचरण: संयमित व्यवहार करें और ब्रह्मचर्य का पालन करें.