महाशिवरात्रि के व्रत में कुछ विशेष चीजों का सेवन किया जाता है और कुछ से परहेज किया जाता है.
फलाहार: व्रत में फल, सूखे मेवे, और नारियल का सेवन कर सकते हैं.
संध्या समय सिंघाड़े के आटे का हलवा या पकौड़ी बना सकते हैं या कुट्टू के आटे की कचौड़ी या पूरी खा सकते हैं.
दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे मखाने, नारियल बर्फी आदि का सेवन कर सकते हैं.
बादाम, सौंफ, और गुलाब से बनी ठंडाई पी सकते हैं.
व्रत में भूल से भी मांस, मछली, और शराब का सेवन न करें.
प्याज और लहसुन जैसे खाद्य पदार्थों से परहेज करें.
गेहूं, चावल और अन्य अनाज का सेवन न करें.
विलासितापूर्ण आचरण: संयमित व्यवहार करें और ब्रह्मचर्य का पालन करें.