रामनवमी के दिन सुबह-सुबह मां दुर्गा की पूजा के बाद कंजक पूजन होता है.
कंजक पूजन में कन्याओं के पैर धोकर, उन्हें टीका लगाने के बाद, महाभोग खिलाया जाता है.
खाना खिलाने के बाद कन्याओं को कुछ भेंट देकर विदा किया जाता है.
बहुत से लोग कंजक पूजन में बच्चियों को पैसे देते हैं लेकिन उससे बेहतर है कि आप उन्हें कोई गिफ्ट दें.
बात गिफ्ट आइडियाज की करें तो आप बच्चियों को हैंडक्राफ्टेड चॉकलेट्स दे सकते हैं.
बच्चियों को हैंडमेड डायरी, जर्नल या कोई दूसरी इको-फ्रेंडली स्टेशनरी दी जा सकती है.
बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाने के लिए आप उन्हें छोटे-छोटे पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं.
कन्याओं को आप इस्तेमाल की चीजें जैसे पर्स, बैग आदि गिफ्ट में दे सकते हैं.