किस तरह का रिलेशनशिप है आपका?

एक रिलेशनशिप दोस्ती से शुरू होकर शादी तक जाता है. लेकिन इस बीच कई पढ़ाव आते हैं. उन्हें कई नामों से जाना है. 

दोस्ती वाला लव इस रिश्ते में एक-दूसरे को पसंद तो करते हैं. लेकिन रोमांस जैसी कोई सोच नहीं होती है.

इनफैचुएशन यह रिश्ता एक तरह से अटैचमेंट ना होकर केवल फिजिकल अट्रैक्शन का होता है.

रोमांटिक लव इस रिश्ते में रोमांस होता है और फिजिकल इंटीमेसी भी होती है.

कॉम्पैनिएटिव लव इस रिश्ते में फिजिकल इंटीमेसी नहीं होती है. इसके केवल दो लोग एक-दूसरे के साथी के रूप में होते हैं.

कंफ्यूजन लव इस रिश्ते में ना तो रोमांस होता है और ना फिजिकल इंटीमेसी. साथ ही पसंद करने जैसी फीलिंग भी नहीं होती है.

आइडल लव आइडल लव में फिजिकल इंटीमेसी भी होती है और रोमांस भी होता है. साथ ही इसमें दो लोग एक दूसरे को पसंद भी करते हैं.