(Photos Credit: Grok/Pixabay)
रमज़ान का महीना आ चुका है. दुनियाभर में मुसलमान इस महीने में रोज़ा रखते हैं. यानी सुबह से शाम तक भूखे-प्यासे रहते हैं.
रमज़ान में मुसलमानों को और भी कई तरह की पाबंदियों में रहना होता है, लेकिन खाने-पीने की पाबंदी सबसे ज्यादा उजागर रहती है.
रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने वाले बुरा बोल नहीं सकते, बुरा सोच नहीं सकते और बुरा काम भी नहीं कर सकते.
हालांकि इस सब के बावजूद रमज़ान में रोज़े की इबादत खाने-पीने की पाबंदी पर केंद्रित रहती है.
इससे जुड़ा एक सवाल कई लोगों के मन में आता है. अगर कोई गलती से रोज़े के दौरान कुछ खा-पी ले तो क्या होगा?
अगर आप रोज़े के दौरान जानबूझकर कुछ खाते हैं, तो आपका रोज़ा साफ तौर पर टूट जाएगा. लेकिन गलती से खा लें तो ऐसा नहीं होगा.
अगर आप बेध्यानी में कुछ खा या पी लेते हैं तो आपका रोज़ा नहीं टूटेगा. आप अपना रोज़ा जारी रख सकते हैं.
दुनियाभर में इस्लाम के स्कॉलर्स की इस मामले में यही राय है कि गलती से कुछ भी खा लेने से रोज़ा नहीं टूटता.
यानी अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है, तो आप अपना रोज़ा बाकी दिन भी बरकरार रख सकते हैं.