क्या होगा अगर 5 सेकंड के लिए खत्म हो जाए ऑक्सीजन

पृथ्वी अकेला ऐसा ग्रह है जिसपर जीवन है. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर धरती से 5 सेकेंड भी ऑक्सीजन गायब हो जाए तो?  

खाना और पानी से ज्यादा इंसानों को जीने के लिए ऑक्सीजन जरूरी है. 

अब आप सोच रहे होंगे कि आप सांस रोक सकते हैं. लेकिन ये इतना आसान नहीं है. 

अगर 5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाए तो धरती के ऊपर मौजूद ओजोन लेयर गायब हो जाएगी. 

इससे धरती पर इतनी गर्मी हो जाएगी कि स्किन जलने लगेगी और अलग-अलग बीमारियां हो जाएंगी.

नीले की जगह पर हमें काला आसमान दिखाई देने लगेगा. 

हमारे कान का अंदरूनी हिस्सा फट जाएगा.

चलती गाड़ियां रुक जाएंगी और आसमान में उड़ते प्लेन या हेलीकॉप्टर नीचे गिरने लगेंगे.