अंतरिक्ष से कूदें तो क्या होगा

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

अगर कोई इंसान सीधे अंतरिक्ष से पृथ्वी पर कूद जाए, तो उसके साथ कई खतरनाक घटनाएं हो सकती हैं.  

सबसे पहला खतरा यह होगा कि अंतरिक्ष में ऑक्सीजन नहीं होती, जिससे सांस लेना असंभव हो जाएगा.

अंतरिक्ष में एयर प्रेशर न होने के कारण शरीर में मौजूद गैसें फूलने लगेंगी और गंभीर नुकसान होगा.

पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही तेज घर्षण के कारण शरीर जलने लगेगा.  

जैसे ही व्यक्ति वायुमंडल में प्रवेश करेगा, उसकी गति बहुत अधिक होगी, जिससे तापमान हजारों डिग्री तक पहुंच सकता है.  

अगर किसी तरह व्यक्ति जलने से बच भी जाए, तो फ्री-फॉल की गति इतनी तेज होगी कि लैंडिंग घातक साबित होगी.  

वायुमंडलीय दबाव के बदलाव से शरीर के अंदरूनी अंगों पर भी गहरा असर पड़ सकता है. 

बिना किसी सुरक्षा उपकरण के व्यक्ति बच नहीं सकता, क्योंकि शरीर वायुमंडलीय घर्षण और वेग सहन नहीं कर पाएगा.  

अंतरिक्ष से कूदने का एकमात्र सफल प्रयास फेलिक्स बॉमगार्टनर ने किया था, लेकिन वह एक विशेष स्पेससूट और पैराशूट के साथ थे.  

वैज्ञानिकों के अनुसार, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के अंतरिक्ष से कूदना सीधे मृत्यु को न्योता देने के समान होगा.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले  एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.