जानें दिल्लीवालों को बीजेपी सरकार क्या-क्या देगी फ्री!

(Photo Credit: PTI and Pexels)

 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली की जनता से सरकार बनाने पर कई चीजों को फ्री में देने का वादा किया था. आइए जानते हैं अब जीत के बाद क्या-क्या बीजेपी सरकार फ्री में देगी. 

बीजेपी की सरकार दिल्ली में गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देगी.

दिल्ली में गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा.

गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद दिल्ली की बीजेपी सराकर देगी.

दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ भी मिलेगा. बीजेपी ने ऐलान किया था कि 5 लाख रुपए तक इलाज आयुष्मान योजना और बाकी 5 लाख रुपए दिल्ली में बीजेपी की सरकार देगी.

भाजपा ने दिल्ली की जनता से ओपीडी सर्विसेज और लैब टेस्ट भी मुफ्त करने का वादा किया है.

अब दिल्ली की 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकानों का मालिकाना हक मिलेगा. गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल वर्कर्स को 10-10 लाख का जीवन बीमा होगा.

दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए आर्थिक मदद बीजेपी सरकार देगी. एससी और एसटी विद्यार्थियों को प्रति माह 1000 रुपए की मदद मिलेगी.