Images Credit: PTI
अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी माना जाता है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं.
हर कोई डोनाल्ड ट्रंप की सक्सेस और पर्सनल लाईफ के बारे में जानना चाहता है.
ट्रंप की सफलता में उनकी राशि का क्या योगदान है? वो किस राशि के जातक है? चलिए बताते हैं.
ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क के जमैका में सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर हुआ था.
डोनाल्ड ट्रंप के जन्म के वक्त सिंह लग्न में था. इस राशि के जातक आक्रामक और तेज-तर्रार होते हैं.
जिस समय ट्रंप का जन्म हुआ था, उस वक्त सिंह लग्न के साथ मंगल भी था. सिंह लग्न में मंगल का साथ होना बेहद फायदेमंद माना जाता है.
ऐसे लोगों का हर हालातों से निपटने का अपना अलग अंदाज होता है. चाहे वो प्रोफेशनल, पॉलिटिकल या सोशल जैसे मसले ही क्यों ना हों?
ट्रंप की कुंडली के मुताबिक लग्न के भगवान सूर्य दशमेश में हैं. दशमेश, कर्म या प्रोफेशन का होता है, जो शक्ति और माइंड पावर देता है.
ट्रंप की कुंडली में अद्भुत राजयोग है. इस राजयोग के बल पर वो रईस फैमिली में पैदा हुए. हालांकि ट्रंप साल 2026-27 में मुश्किल में फंस सकते हैं.