WhatsApp लाया नया फीचर, कर सकेंगे डिसअपीयर मैसेज भी सेव
WhatsApp एक नया फीचर कीप इन चैट लेकर आया है. जो रोल आउट हो गया है.
इस फीचर के आने के बाद गायब होने वाले डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव किया जा सकेगा.
इस फीचर की मदद से डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव तो कर सकेंगे, लेकिन सेंडर यह तय करेगा कि चैट को दूसरे लोग सेव करके रख सकते हैं या नहीं.
इस फीचर की मदद से यूजर बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल कर सकेंगे.
डिसअपीयर मैसेज जो एक तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाते हैं, लेकिन अब कुछ जरूरी मैसेज को सेव किया जा सकेगा.
ऐसे करें इस्तेमाल
जब किसी मैसेज को आप सेव करेंगे तो सेंडर के पास एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी कि रिसीवर यह मैसेज सेव करना चाहता है.
अगर सेंडर इस मैसेज को ओके कर देता हैं तो आप उस मैसेज को ओके कर देता है तो आप मैसेज को सेव कर पाएंगे.
इस फीचर का इस्तेमाल आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप के यूजर कर सकते हैं.