अब स्मार्टवॉच में चला सकेंगे WhatsApp, जानें कैसे
दुनियाभर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं.
हाल में WhatsApp मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप और टैबलेट में इस्तेमाल किया जा रहा है.
अब कंपनी यूजर्स को स्मार्टवॉच में भी WhatsApp का इस्तेमाल करने का ऑप्शन देने वाली है.
कंपनी ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए 'wear OS' फीचर लाइव किया है. जिसकी मदद से स्मार्टवॉच में WhatsApp यूज किया जा सकेगा.
वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक, कंपनी ने wear os फीचर उन सभी स्मार्टवॉच के लिए जारी किया है जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती हैं.
स्मार्टवॉच से WhatsApp को लिंक करने के लिए यूजर्स को उनकी घड़ी में 8 डिजिट का कोड मिलेगा. जिसे लोगों को अपने मोबाइल में एंटर करना होगा.
कोड को मोबाइल में एंटर करने के बाद वॉट्सऐप चैट और मेसेजेस स्मार्टवॉच में Sync हो जाएंगी.
जिसके बाद यूजर्स फोन को बिना पॉकेट से निकाले WhatsApp का मैसेज का रिप्लाई और वॉइस नोट को सुनने के साथ भेज भी सकेंगे.
WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉइड और IOS दोनों यूजर्स कर सकेंगे.